• Today: December 09, 2025

Ballia: दो बाइकों की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

17 September, 2025
412

Ballia: दो बाइकों की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

बलिया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा में कार्यरत आरक्षी राहुल कुमार यादव के बाइक की टक्कर मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही बाइक से हो गयी। इसमे आरक्षी की  मौत हो गयी। पुलिस लाइन ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मृतक आरक्षी को नम आखों से श्रद्धांजलि दी।

आरक्षी राहुल कुमार यादव डाक पैरोकार ड्यूटी पर लगभग 10:30 बजे कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे। रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में। इसमे आरक्षी की मौत हो गयी। मृतक आरक्षी राहुल कुमार यादव मूल रुप से जनपद आजमगढ़ के निवासी थे।

बुधवार को पोस्मार्टम की कार्यवाही के बाद पुलिस लाईन बलिया में  पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन  प्र0शि0 पुलिस उपाधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक  सहित अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों ने नम आखों से अपने साथी को राजकीय सम्मान व श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके शव को उनके मूल निवास के लिये रवाना किया गया ।


Tags