• Today: January 26, 2026

Ballia' घर घुसकर मारपीट, खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़े, एफआईआर दर्ज

07 November, 2025
137

Ballia' घर घुसकर मारपीट, खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़े, एफआईआर दर्ज

बांसडीह (बलिया)।  क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में गुरूवार की देर रात ग्राम प्रधान के घर में घुसकर मारपीट व महिलाओं को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने तथा दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने प्रधान के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज  किया है।  प्रधान इरफान अहमद के भाई रिजवान अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव के रहने वाले नितिश पाण्डेय और अम्बरिश पाण्डेय उनके घर पर देर रात आये तथा दरवाजे पर खड़ी एक आल्टो कार और एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।  वह घर के अंदर घुस गए और घर में मौजूद महिलाओं को गाली गलौज दी तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने महिलाओं को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय घर पर कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया।  प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags