बलिया में बैठे-बैठे कई प्रदेशों में ठगी करने वाला गिरफ्तार
Ballia: ओला इलेक्ट्रिक (स्कूटी) कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर जरिये कई प्रदेशों से ठगी करने वाले को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में प्रतिबिम्ब पोर्टल पर मिले संदेहास्पद मोबाइल नंबर की जाँच करने व अपर पुलिस अधीक्षक (द0) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत के नेतृत्व में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना को बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बेदुआ निवासी मौसम कुमार शर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रनेवरी निवासी मेरे मित्र अर्पित दुबे पुत्र स्व0 विपुल दुबे ने मेरे नाम से मेरे मोबाइल नम्बर ईमेल आईडी का उपयोग करके इसका दुरपयोग किया जिसकी कोई भी जानकारी मेरे पास नहीं है। यही नही अर्पित दुबे द्वारा मेरे बैंक आफ बड़ौदा के खाता मे कई बार रक्म मंगाये जिसके कारण बैंक ने खाते पर होल्ड लगा दिया गया। अर्पित ने कई बार द्वारा बताये गए यूपीआई पर मुझसे पेमेंट कराते थे। अर्पित दुबे मेरे बचपन के मित्र है इसलिए उनके विश्वास था।
साइबर सेल मे जाकर जब अपने खाते की जाँच कराने पर यह पता चला कि अर्पित एक फ्राड किस्म का लड़का है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0- 13/2025 धारा 66 C, 66D IT Act पंजीकृत कर लिया। निरी0 रत्नेश कुमार सिंह, उ0नि0 मनीष कुमार वरुण ने हमराह कर्मियों का0 शनि कुमार का0 अमरबहादुर सिंह के सहयोग से मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अर्पित दुबे को शुक्रवार कल बस स्टैंड चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को वताया कि मै आन लाइन वर्क फ्राम होम 2022 से ओला इलेक्ट्रिक (स्कूटी) कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर कॉल करके अन्य प्रदेशों से धन उगही का कार्य करता आ रहा हूँ । मुझे डाटा मेल पर आता था मेंल पर बताये गये निर्देशों का पालन करता था तथा इसमें जो भी लाभ होता उसे अपने दोस्त के खाता मे भेजवाता था । अभी तक की जाँच में अभियुक्त के पास से बरामद एक मोबाइल जिसमें लगभग 10 सिम कार्ड का प्रयोग किया गया है । जिस पर भिन्न-भिन्न प्रान्तों से NCRP Portal पर लगभग 41 फाइनेन्सियल फ्रॉड की शिकायतें दर्ज करायी गयी है। जिसमें लगभग 10 लाख रुपये तक का फ्राड हुआ होना है।
Tags
Related News
Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
