• Today: January 26, 2026

Ballia: सीएम पॉर्टल की दी धमकी, भागे-भागे थाने पहुंचे वन दरोगा

15 September, 2025
280

Ballia: सीएम पॉर्टल की दी धमकी, भागे-भागे थाने पहुंचे वन दरोगा

भीमपुरा (बलिया) । मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की धमकी देने पर क्षेत्र के वन दरोगा ने स्थानीय थाना पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

वन दरोगा उग्रसेन कुमार ने 14 सितम्बर को भीमपुरा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कार्यक्षेत्र भीमपुरा अन्तर्गत गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान देखा कि भीमपुरा बरौली सड़क के किनारे पेट्रोल पम्प के बगल में चार दीवारी के अन्दर भारी मात्रा मे सागौन के पेड़ कटा हुआ था । मौके पर पूछताछ करने पर भुजही गांव निवासी धनन्जय यादव उर्फ बब्लु विडियो बनाने लगा और कहने लगे कि मैं अपना पेड़ कटवाउंगा मुझे किसी से परमिशन लेने की जरूरत नही है। उनके द्वारा और भी हरे पेड़ कटवाने की धमकी दिया गया। प्रार्थना पत्र के पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 व 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

Tags