• Today: January 26, 2026

Ballia: सफाई कर्मचारियों के साथ गली गलौज, ईओ ने कराया FIR

26 October, 2025
244

Ballia: सफाई कर्मचारियों के साथ गली गलौज, ईओ ने कराया FIR

बलिया। नगर पंचायत रतसरकलां के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने सफाई नायक और सफाई कर्मियों को गाली गुप्ता देना और सरकारी कर में बाधा पहुंचाना का आरोप लगाते हुए वार्ड नं0-03 के सुबाष वर्मा पर प्राथमिक दर्ज कराई है।

अधिशासी अधिकारी ने गंवार थाने की पुलिस को बताया कि 23.10. 2025 को वार्ड नं0-03 शिवपुरी के सभासद गिरिजा देवी ने जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय सुहवां होते हुए रतसर-खेजुरी मार्ग का रास्ता वार्ड नं0-03 के सुबाष वर्मा ने मार्ग के बीच से मिट्टी निकालकर गढ्‌ढा कर दिया है जिससे आने-जाने में बाधा पहुंच रही है। मना करने पर गाली गुप्ता दिया जा रहा है।

जानकारी होने पर आदेश पर 

सफाई नायक अम्बरीस कुमार व अवनीश रंजन श्रीवास्तव, सफाई कर्मी रमेश कन्नौजिया, सोनू रावत व अवधेश कन्नौजिया को मौके पर भेजा गया। कर्मचारी खोदे गये गढ्‌ढे को भरने गये तभी सुबास वर्मा ने कर्मचारियों को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे। इस कार्य से सरकारी कार्य में बाध पहुंचायी गई तथा पूर्व में कराये गये सरकारी कार्य, सड़क निर्माण को क्षति पहुंचाया गया। गड़वारथाने की पुलिस ने अधिशासी अधिकारी कीतहरीर पर भारतीय न्याय समझौता (बीएनएस) 2023 की धारा 352, 351(3), 221, सार्वजनिक सम्प्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व धारा 5 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Tags