• Today: January 26, 2026

Ballia: दहेज को लेकर नव विवाहिता की हत्या, पति व सास गिरफ्तार

25 July, 2025
644

Ballia: दहेज को लेकर नव विवाहिता की हत्या, पति व सास गिरफ्तार

बलिया। दहेज के लालच में हत्या करने के आरोप में सहतवार थाने की पुलिस में मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मृतका की मां ने सहतवार थाने की पुलिस को 24 जुलाई 2025 को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया  कि मेरी बेटी जिसका 28.05.2025 को अखिलेश चौहान (22 साल) पुत्र स्व0 रामधनी चौहान ग्रामभोपतपुर थाना सहतवार के साथ शादी किया था, किन्तु अखिलेश चौहान व उसके परिजनों द्वारा और अधिक दहेज को लेकर मेरी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करते रहे थे और दहेज के लिये ही आज मेरी बेटी की हत्या कर दिये है । प्रार्थना पत्र के आधार पर सहतवार पुलिस के  मु0अ0सं0 144/25 धारा 80(2)/85 BNS व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर लिया।

सहतवार थाने के उ0नि0 साहब यादव ने मुखबीर की सूचना के आधार पर  अभियुक्तगण अखिलेश चौहान पुत्र स्व0 रामधनी चौहान व खेदनी देवी पत्नी स्व0 रामधनी चौहान को अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया । 

Tags