• Today: January 26, 2026

Ballia : चार पदों पर हुईं फर्जी नियुक्ति, कार्यालय बंद, कर्मचारी फरार, चार गिरफ्तार

21 December, 2025
362

Ballia : चार पदों पर हुईं फर्जी नियुक्ति, कार्यालय बंद, कर्मचारी फरार, चार गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा में हमराही चैरिटेबल सेवा संस्थान बनाकर सुपरवाइजर, सफाई कर्मी और ड्राइवर की नियुक्ति एक से डेढ़ लाख रुपया लेकर किया गया। पांच छह माह तक कार्य करने के बाद केवल दो माह का सेलरी दिया गया। अब उनके सहयोगी ताला बन्द करके फरार है। तहरीर के आधार पर रसड़ा पुलिस ने मु0अ0सं0 266/25 धारा 316(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3), 61(2) पंजीकृत किया। 20 दिसम्बर को रसड़ा पुलिस ने हमराही चैरिटेबल संस्थान छितौनी के प्रबंधक दिलीप कुमार भारती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को दिये तहरीर में रसड़ा थाना क्षेत्र के प्यारेलाल चौराहा निवासी निभा वर्मा ने बताया की चौरिटेवल सेवा सन्थान के प्रवन्धक जाम निवासी दीलीप कुमार भारती ने फर्जी तरीके से विज्ञापन पेपर के माध्यम से जुलाई 2024 में दिया। जिसमें सुपरवाईजर, सफाईकर्मी, ड्राइवर पद का लालच देकर अवैध नियुक्ती पत्र देकर सभी कर्मचारी से एक से डेढ लाख रूपया लिया। इनके द्वारा सफाई का कार्य पांच से छ माह तक कराया गया। लालच के रूप में एक से दो माह का सैलरी आधा अधुरा दिया गया किन्तु उसके वाद सितम्बर से जनवरी तक का कोई भी पैसा नही दिया गया। बार बार कहने पर हीला हवाली करते हुये आफिस का ताला मारकर उनके सहयोगी जाम निवासी सुमन भारती सन्नी फरार हो गये। घर जाकर रुपया मांगने पर दीलीप कुमार भारती का भाई प्रदीप कुमार संदीप कुमार, कुलदीप कुमार, प्राची देवी ये अफिस व कर्मचारीयो का देख रेख कर रहे थे  उतावले हो गये व जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने दिलीप कुमार भारती, सुमन भारती, सन्नी भारती, नन्दू भारती, प्रदीप कुमार, सन्दीप कुमार, कुलदीप कुमार व प्राची देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।

रसड़ा थाने के उ0नि0 राजकेशर सिंह ने 20 दिसम्बर को वांछित दिलीप कुमार भारती  (प्रबन्धक हमराही चैरिटेबल सेवा संस्थान), सुमन्त भारती, शनि भारती,  नन्दू राजभर को फर्जी ट्रस्ट संचालक दिलीप कुमार भारती के घर ग्राम जाम से  गिरफ्तार कर लिया

Tags