• Today: January 26, 2026

Ballia: सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

02 August, 2025
445

Ballia: सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

बलिया। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ रील बनाकर  वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। नगरा थाने की पुलिस ने युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

नगरा थाने के उ0नि0 अमित यादव हे0का0 रत्नेश कुमार व का0 बृजमोहन के साथ वांछित वारंटी  गोठाई तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर ने बताया गया कि जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपना फोटो तमंचा के साथ डाला था वह गड़वार जाने वाले मार्ग पर पैदल ही कही जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने गड़वार की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुँचकर समय शनिवार को लगभग 05.30 बजे हिरासत में लिया गया । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अखिलेश यादव (21 साल) पुत्र महेन्द्र यादव नि0ग्रा0 जुड़नपुर थाना नगरा बताया । 


Tags