• Today: January 26, 2026

Ballia: चाय पी रहे तीन लोगों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत दो की हालत गम्भीर

03 January, 2026
32

Ballia: चाय पी रहे तीन लोगों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत दो की हालत गम्भीर

बलिया । रसड़ा थाना क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग पर गढ़िया गांव के पास बेकाबू पिकअप ने शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे तीन लोगों को रौंद दिया। इसमे एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और भाग रहे पिकअप को कब्जा में ले लिया। मिली सूचना के अनुसार कस्बा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गढ़िया निवासी शंकर खरवार (50 साल), अखिलेश गुप्त (55 साल)व अशोक कुमार (60 साल) सुबह में घर से टहलने के लिए निकले थे। टहलने के बाद तीनों गांव के ही रेलवे क्रासिंग से कुछ दूर पहले सड़क की पटरी पर स्थित अशोक गोंड की चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे थे। तभी रसड़ा से मऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों लोगों को रौंदते हुए बिजली की खंभे को तोड़ते हुए आगे भाग निकली।  दुर्घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद शंकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अखिलेश और अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उन्हें इलाज के लिए यहां से मऊ लेकर चले गए। दोनों को मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई।

Tags