• Today: December 09, 2025

Ballia: छुपा फिर रहा है छात्रा का मुख्य आरोपी, इसके ऊपर है 25 हजार का इनाम

14 September, 2024
604

Ballia: छुपा फिर रहा है छात्रा का मुख्य आरोपी, इसके ऊपर है 25 हजार का इनाम

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के आनन्द बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 11 की एक छात्रा को जगदरा टोला थाना पकड़ी के पास गुरूवार को तीन अज्ञात लड़कों द्वारा मारा पीटा गया व सुखी नहर में फेकने वाले मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सूचना देने वाले वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री वीर ने बताया कि पीड़िता की मदद से स्केच तैयार किया गया है। जिसके अनुसार उसका रंग सावला, चेहरा लम्बा, गले मे माला उसमें बोल बम का लॉकेट, बाई आँख के पास कटे का निशान, बाल रेड कलर (लाल मेंहदी) एक तरफ बारीक कटे हुए, दाँत काले रंग के (गुटका खाने की वजह से), उम्र लगभग 23 से 24 वर्ष । लंबाई लगभग 170 सेमी है। इसके ऊपर पुलिस ने 25हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Tags