• Today: January 26, 2026

Ballia: ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में युवक की मौत

03 October, 2025
318

Ballia: ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में युवक की मौत

सहतवार (बलिया)। बांसडीह- सहतवार मार्ग पर धरवार गांव के सामने शुक्रवार की  सुबह टृक की टक्कर से बाइक सवार 33  वर्षीय युवक की मौत हो गई।  युवक रेवती से दुर्गा पूजा देखकर अपने घर लौट रहा था। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी 33 वर्षीय सुनील यादव  अपनी बाइक से रेवती मेला देखने गया था। रेवती में रावण दहन के बाद वह वापस अपने गांव लौट रहा था। सहतवार से आगे सुरहिया धरवार गांव के सामने  बाइक की सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहतवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया  है और मामले की जांच शुरू कर रही है। सुनील यादव के परिवार में  पत्नी तथा तीन बेटे और दो बेटियां हैं। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था।

Tags