• Today: January 26, 2026

Ballia: मकान में घुसी अनियंत्रित कार, सो रहे दो की मौत दो घायल

17 December, 2025
168

Ballia: मकान में घुसी अनियंत्रित कार, सो रहे दो की मौत दो घायल

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के धौरहरा के पास एक मकान में अनियंत्रित कार घुस गयी। इसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो बघायल हो गये

क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो0 उस्मान ने बताया कि 16.12.2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे थाना सुखपुरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम धौरहरा के पास मारुति सुजूकी 800 कार जो सुखपुरा से बलिया की ओर जा रही थी रोड के बांयी ओर अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गयी है।  सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दोलोग घायल हैं जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है । 

Tags