• Today: December 09, 2025

Ballia: कमाण्डर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

08 September, 2024
467

कमाण्डर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

बलिया। बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित ग्राम सभा दोपही के यश बाबा स्थान के पास रविवार के दिन मोटरसाइकिल व कमांडर जीप का आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।  पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लगभग ढ़ाई बजे के आसपास की है ।

बताया जाता है कि बैरिया से बलिया की तरफ जा रही कमांडर जीप व बलिया से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे रेपुरा निवासी विक्कु राय (28) पुत्र किशन देव राय तथा विनय राय (29) पुत्र श्रीराम राय का जीप से आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़े और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनो घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहा उनका इलाज चल रहा है।

Tags