• Today: December 09, 2025

Ballia: खड़ी ट्रक में टकराई बाइक युवक की मौत

27 August, 2025
478

Ballia: खड़ी ट्रक में टकराई बाइक युवक की मौत

बांसडीह (बलिया)।  बांसडीह-बलिया मार्ग पर टकरसन गांव के पास मंगलवार की देर सायं खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे 22 साल के युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची बांसडीह रोड थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सहतवार कस्बा निवासी अजय सोनी का पुत्र विशाल बलिया शहर से बाइक से देर सायं सहतवार जा रहा था। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। इसमे विशाल को सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर रात जिला अस्पताल में पंहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।


Tags