• Today: December 09, 2025

Ballia: ग्राम प्रधान ने करायी पंचायत सहायक अधिकारी पर FIR

31 August, 2025
318

Ballia: ग्राम प्रधान ने करायी पंचायत सहायक अधिकारी पर FIR

बलिया। बैरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा कोड़रहा नौबरार के पंचायत सहायक अधिकारी पर हां था भाई वह सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई है।

पुलिस को दिए तहरीर में ग्राम सभा कोड़रहा नौबरार के ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव ने कहा कि

27 व 28 अगस्त को पंचायत सहायक अधिकारी व अन्य लोगो के साथ पंचायत भवन कोड़रहा नौबरार मे पहुंचे जहाँ पंचायत विकास सम्बन्धित मीटिंग हो रही थी। विपक्षी अजीत सिंह द्वारा सरकारी कार्य में बाँधा पहुंचाया गया तथा तु तु मैं मैं किया गया व अनावयक रूप से वीडीओ बनाया गया । हमारे द्वारा मीटिंग के संचालन में अवरोध उत्पन्न करने के कारण उनको ऐसा करने से मना किया तो वे आग बबूला हो गये और मारने पीटने की धमकी देते हुए गाली गुप्ता देने लगे 29 अगस्त को काम के सम्बन्ध में कुछ लोगो के साथ मीटिंग कर रहे थे इसी बीच मीटिंग में आकर विपक्षी ने मुझे गाली गुप्ता दिया और मेरे साथ हाथा पाई की। इसमे  हमारे गले की सोने की चैन गिर गया। 

 तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2003 की धारा 115 (2), 352, 324(4), 351 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया।

Tags