• Today: December 09, 2025

Ballia: सिपाही भर्ती परीक्षा देनें गोरखपुर गये युवक की बस से कुचलकर मौत

24 August, 2024
448

Lसिपाही भर्ती परीक्षा देनें गोरखपुर गये युवक की बस से कुचलकर मौत

बांसडीह (बलिया)। सिपाही भर्ती परीक्षा देने  बलिया से गोरखपुर गये सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अखिलेश सिंह की रोडवेज बस से कुचलकर शुक्रवार को मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब वह गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के मुरारी इंटर कालेज में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकले थे। सहजनवा थाना चौराहे के पास फोरलेन पर रोडवेज बस ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

बताया जाता है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद वह सहजनवा थाना चौराहे पर खड़ा था। इसी बीच रोडवेज की एक बस पहुंची, उसने सीढ़ी पर पैर रखा ही था कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी और वह नीचे गिर गया। अखिलेश पहिये के नीचे आ गया और बस उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। सहजनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही गोरखपुर चले गये हैं। पुलिस ने बस को भी कब्जा में ले लिया हैं।

Tags