• Today: January 26, 2026

Ballia: फर्जी नियुक्ति पत्र देकर वसूल लिया करोड़ो रुपए, गिरफ्तार

08 November, 2025
209

Ballia: फर्जी नियुक्ति बपत्र देकर वसूल लिया करोड़ो रुपए, गिरफ्तार

बलिया। स्थाई नौकरी देने के नाम कूटरचित तरीके से फर्जी अनुमोदन लेटर व नियुक्ति पत्र देकर करोड़ो रुपये कि धन उगाही करने वाले आरोपी को  दोकटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दोकटी थाने पर 20 अलग-अलग लोगों प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि स्थायी नियुक्ति देने के नाम पर संगठित एवं कूटरचित तरीके से फर्जी अनुमोदन लेटर व नियुक्ति पत्र तैयार कराकर वितरित किये और  करोड़ो रुपये कि उगाही करके फरार हो गया। शिकायत है कि  विद्यालय के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश तिवारी ने पैसा वापस करने के नाम पर चेक वितरित किया। बैंक में चेक लगाने पर बांउस हो गया। पैसा मांगने पर  गाली गलौज दिया जाता है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दोकटी थाने की पुलिस ने इस शिकायत पर करवाई करते हुए मु0अ0सं0 241/2025 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2),316(2),352,351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर लिया।

दोकटी थाने के उ0नि0 आशुतोष कुमार मद्धेशिया ने  का0 रंजीत कुमार व महेन्द्र पटेल के सहयोग से 8 नवम्बर को ह्रदयपुर ढ़ाला से बहुआरा निवासी रुपेश कुमार तिवारी  को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।


Tags