• Today: December 09, 2025

Ballia: सब्जी के खेत मे आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत

14 April, 2025
266

सब्जी के खेत मे आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत

बलिया। तेज हवा और कड़कती बिजली के बीच बिजली गिरने से खेत मे काम कर रहे युवक की मौत हो गयी।

बताया जाता है बैरिया थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी रवितुरहा (18 साल) पुत्र सुभाष तुरहा सोमवार की शाम लगभग पांच बजे सब्जी के  खेत काम कर रहा था। इसी बीच तेज हवा के साथ बिजली कड़कने लगी। वह खेत के बाहर निकल पाता इससे पहले उसी खेत मे बिजली आसमानी बिजली गिर गयी। जिससे वह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सोनबरसा अस्पताल ले गये। जहाँ चिकित्सको ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया।

Tags