• Today: January 26, 2026

Ballia: पुरानी रंजिश व भूत प्रेत को लेकर किया था प्राणघातक हमला आरोपी गिरफ्तार

26 August, 2025
298

Ballia: पुरानी रंजिश व भूत प्रेत को लेकर किया था प्राणघातक हमला आरोपी गिरफ्तार

बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरा गांव के बाहर पुरानी रंजिश व भूत प्रेत की बात को लेकर विरेन्द्र कुमार उर्फ अर्जुन की गर्दन व सिर पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

हमले मे घायल वीरेन्द्र के माता की तहरीर कर पुलिस ने मु0अ0स0 172/25 धारा 109, 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया था।

उल्लेखनीय है कि  24 अगस्त को विरेन्द्र कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र उमाशंकर राम निवासी बहदुरा गांव के बाहर बुचई राम के डेरा पर भोजन करते समय पुरानी रंजिश व भूत प्रेत की बात को लेकर प्रतिवादी अमित कुमार पुत्र स्व0 देवेन्द्र राम ग्राम बहदुरा द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से विरेन्द्र की गर्दन व सिर पर प्राणघातक हमला किया गया था। घायल वीरेंद्र को परिजनों ने जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया। जिसकी प्राथमिकी घायल की माता ने 25 अगस्त दर्ज कराया था। विवेचना के क्रम में उ0नि0 संजय कुमार यादव  ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमित कुमार को हमराह टीम के सहयोग से गिरफ्तार मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।



Tags