Ballia: हवा उछली टैम्पो, स्कार्पियो में लगी आग, एक की मौत, पांच घायल
बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हल्दी थाने से 300 मीटर पूरब हल्दी चट्टी पर गुरुवार की रात दो वाहनों की सीधी टक्कर के बाद स्कार्पियो में आग लग गई। वही, टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में एक थर्डजेंडर की मौत हो गई है, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाने के साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि टेम्पो में छह लोग सवार थे, जो बारात में कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से टेम्पो हवा में उड़कर कुछ दूरी पर सड़क किनारे पलट कर चपटा हो गया और उसमें सवार यात्री गंभीरावस्था में तड़पने लगे। वहीं, स्कार्पियो धूं-धूं कर जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जोया (25) निवासी दिल्ली, शिलकी (25) निवासी त्रिपुरा, रूपा राय (35) निवासी कचढ़ापाड़ा दोना पश्चिम बंगाल, स्वीटी (20) निवासी बंगाल व आशा (20) निवासी कोलकाता को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जोया को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना में जोया की मौत से उसके साथी सदमे में हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि सभी काफी घबराए हुए थे। बार-बार अन्य साथियों की हालात के बारे में पूछते रहे। बताया जा रहा है कि सभी थर्डजेंडर टेम्पो में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच, हल्दी चट्टी के पास हादसा हो गया। सूचना मिलते ही हल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है।
Tags
Related News
Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
