• Today: January 26, 2026

Ballia: बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो की मौत

07 January, 2026
255

Ballia: बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो की मौत

बलिया। बांसडीह-सहतवार मार्ग पर बुधवार की सायं सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकराकर गड्डे में गिर गयी। जिससे बाइक पर सवार दो अधेड़  गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।                           सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी 49 वर्षीय पंचरतन प्रजापति तथा 47 वर्षीय धीरेन्द्र कपाड़िया सहतवार से बांसडीह की ओर जा रहे थे।  सुरहिया मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। दोनों बाइक सवार गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा । जहा चिकित्सकों ने  दोनों को मृत घोषित कर दिया।  बाइक चला रहा पंचरत्न प्रजापति गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक मांगकर धीरेन्द्र कपाड़िया के साथ किसी गांव में शादी के लिए बातचीत करने गए थे तथा वहां से ही वापस लौट रहें थे।  घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी  हैं । गांव में घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags