• Today: January 26, 2026

Ballia: दाह संस्कार करने गये परिजनों पर हमला, चार घायल

23 August, 2025
262

Ballia: दाह संस्कार करने गये परिजनों पर हमला, चार घायल

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थानाक्षेत्र के कठौरा घाट पर दाह दाह संस्कार के लिये गये लोगो के साथ दो पक्षो में।मारपीट हो गयी। जिसमे तीन लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने घायलों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1:30 बजे बनहरा गांव के लोग अपने गांव के बच्चन राजभर की मां का दाह संस्कार करके लौट रहे थे जिसमें दो लोग अमरजीत राजभर व धनंजय राजभर घाट पर ही रुक गए थे । 3:30 बजे भटवाचक गांव के मनसा देवी के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन कठौरा घाट पर आये । जहां पर भटवाचक गांव के शोभन राजभर का वहां पहले से मौजूद अमरजीत राजभर वह उनके साथियों के साथ कहां सुनी हो गयी । अमरजीत राजभर व उनके साथी द्वारा भटवाचक गांव के लोगों पर हमलावर हो गये जिसमें धीरेन्द्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर व इन्द्रजीत राजभर घायल हो गये । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी सिकंदरपुर भेजा गया । प्राथमिक उपचार के उपरांत तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु बलिया चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है । घायलों के नाम  है।  मौके पर फोर्स लगा दी गई है।

Tags