• Today: January 26, 2026

Ballia: सात हजार रुपए की ठगी, साइबर टीम ने कराया वापस

07 September, 2025
346

Ballia: सात हजार रुपए की ठगी, साइबर टीम ने कराया वापस

बलिया। साइबर टीम ने बैरिया थाना क्षेत्र में नीरज कुमार निर्मल से सात हजार रूपये की ठगी करने वाले से पीड़ित को बरामद कराया।

पीड़ित नीरज कुमार निर्मल के मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर फ्राड करने वाले व्यक्ति ने फोन से बताया कि आपके खाते में मैंने सात हजार रूपये मेरे खाते से क्रेडिट कर दिया है आप वह सैट हजार रुपये मुझे वापस भेज दीजिए। पीड़ित  ने विश्वास करके सात हजार रुपये फोन करने वाले को भेज दिया। किन्तु वास्तव में सात हजार रुपये पीड़ित के खाते में क्रेडिट नही हुआ था । पीड़ित ने बैरिया थाने पर ठगी करने की तहरीर दी गयी। तहरीर मिलने के बाद बैरिया थाने के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी नि0 अशोक दत्त त्रिपाठी, उ0नि0 अजय कुमार, क0आ0 संजय यादव ने त्वरित कारवाई शुरू कर दी और सम्पूर्ण राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।

Tags