• Today: December 09, 2025

Ballia: लॉज के कमरे से खून से लरपथ मिले युवक युवती, युवती की मौत

30 March, 2025
184

Ballia: लॉज के कमरे से खून से लरपथ मिले युवक युवती, युवती की मौत

बलिया । शहर के स्टेशन रोड स्थित एक लाज के बन्द कमरे से पुलिस ने खून से सने युवक युवती को कमरे से बाहर निकाला और ततत्काल जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से घटना की जानकारी देते हुए  बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लॉज के मैनेजर ने ओक्डेनगंज पुलिस चौकी की पुलिस को सूचना दिया दिया। कमरा नं0 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और वह खुल रही रहा है न ही कोई हरकत हो रही है। सूचना मिलते ही सीटी मजिस्ट्रेट और पुलिस तत्काल लॉज  पर पहुंच गयी और कमरे को खोला गया तो अंदर काफी खून पड़ा था।युवक के कलाई कटी हुई थी। बाथरूम में भी काफी खून था। युवती के गले पर भी कटे का निशान था। ऐसा लग रहा है कि चाकू से पहले युवती का गला काटा गया है उसके बाद उसने अपनी कलाई काटी। मौके से चाकू बरामद किया गया है। दोनो को तत्काल मेडिकल के लिये भेजा गया। जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया।

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमचक उमरगंज निवासी जमील अहमद (30 साल)  पुत्र अबुल कलाम आजाद व गाजीपुर जनपद के आरटीआई चौकी, मोहनपुरवा पीर नगर निवासी  नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन खान 28 मार्च को लॉज में आये और पति पत्नी के रूप में कमरा बुक किया। लॉ में खाने की व्यवस्था नही होने पर दोनो बाहर से खाना खाकर आए। दूसरे दिन भी दोनो बाहर गये और कमरे आए। रविवार को दिन में लगभग एक बजे के बाद से कोई हरकत नही हुई। लॉज के मैनेजर से इसकी सूचना ओक्डेनगंज पुलिस चौकी की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह ने घटना से कोतवाल को अवगत कराया। लॉज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जवानों के साथ दरवाजा तोड़वाया। दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक, युवती बेहोश मिले। जमील अहमद ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जबकि नेहा के गले पर निशान था और वह बेहोश पड़ी थी। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया। पुलिस मामले  की जांच कर रही है।

Tags