• Today: December 09, 2025

Ballia: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मुठभेड में एक गिरफ्तार

28 September, 2025
346

Ballia: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मुठभेड में एक गिरफ्तार

बलिया। पकड़ी थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए असलहे के बल पर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बालात्कार करने वाले एक आरोपी को 24 घन्टे के अंदर असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ

पकड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला ने  27.09.2025 को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया है। जिसपर थाना पकड़ी पर मु0अ0सं0 112/25 धारा 70(2), 137 (2), बीएनएस व धारा 5G,6 पाक्सो एक्ट में पंजीकृत हुआ। पकड़ी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सुखपुरा निवासी नामजद अभियुक्त राजकुमार पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ में घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी को लेकर पकड़ी पुलिस टीम उसे लेकर बगहां पुलिया के पास लेकर गयी । बगहां पुलिया के नीचे पहले से छिपाये लोडेड असलहे से अभियुक्त ने पुलिस टीम पर ललकारते हुए हमला कर दिया । घटना में पुलिस टीम के कर्मी बाल-बाल बच गये। अभियुक्त ने दुबारा फायर करने का कोशिश की जिसमें पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01  अवैध 315 बोर व 01  जिन्दा कारतूस व 02  खोखा कारतूस बरामद हुआ है । पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी भेजा गया है ।

Tags