• Today: December 09, 2025

Ballia: छठ घाट पर वेदी बनाने गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

27 October, 2025
269

Ballia: छठ घाट पर वेदी बनाने गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

बांसडीह (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के मल्लौवा गांव में सोमवार को 20 वर्षीय  अनुज पासवान का पोखरा में डूबने से मौत हो गयी। अनुज गांव में स्थित पोखरा किनारे   छठ घाट पर वेदी बना रहा था। वह पोखरा में पानी लेने गया था जहां पैर फिसल जाने से वह पानी में गिर गया। पोखरा  में गहरा पानी होने के कारण डूबने लगा तथा चिल्लाने लगा। पोखरा  किनारे डीजे  बज रहा था जिससे उसकी चीखे सुनाई नहीं दी तथा वह डूब गया । घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तुरंत पोखरे पर पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद अनुज को बाहर निकाला और उसे सीएचसी बांसडीह ले गये। जहां चिकित्सकों ने  परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में  कोहराम मच गया। गांव में भी शोक का माहौल बन गया और छठ के उल्लास के बीच मातम पसर गया । इस दौरान गांव के लोगों ने आपस मे विमर्श कर इस दुख में आपस मे सहमति बनाकर यह निर्णय किया है कि घटना को देखते हुए सभी ग्रामीण अपने घर पर ही शांत भाव से छठ पूजा करेंगे। उक्त पोखरे पर इस वर्ष छठ  का आयोजन नही किया जाएगा।


Tags