• Today: December 09, 2025

Ballia : सो रहे परिजनों को बाहर से बन्द करके नकदी व गहनों की चोरी

26 October, 2025
183

Ballia : सो रहे परिजनों को बाहर से बन्द करके नकदी व गहनों की चोरी

बलिया । बासडीह रोड थाना क्षेत्र के आमघाट गांव के एक घर में घुसे चोरों ने सो रहे परिजनों के कमरे को बाहर से1 बन्द करके नकदी व गहनों पर पर हाथ साफ लिया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी हुई है।

आमघाट गांव निवासी सनोज यादव ने पुलिस को बताया कि  24/25-10-2025 की रात्री मे अज्ञात चोर घर मेघुस गये। जिस कमरे में हम लोग सोए थे उसकी कुण्डी बाहर से बन्द दिये और जिस कमरे में लोग नही थे उस घर मे से बकसा उठा ले गये।  सुबह जब नीद खुली तो चोरी के बारे मे जानकारी हुई। खोजबीन करने पर टूटा बक्सा घर से दूर मिला। चोर बक्सा का ताला तोडकर उसमें रखा पैसा व गहना उठा ले गये । पुलिस तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है।

Tags