• Today: January 26, 2026

Ballia : बादमाशों 11 की छात्रा को मारपीट कर नहर मे फेका, गिरफ्तारी के लिये तीन टीमें गठित

13 September, 2024
519

बादमाशों 11 की छात्रा को मारपीट कर नहर मे फेका, गिरफ्तारी के लिये तीन टीमें गठित

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के आनन्द बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 11 की एक छात्रा को जगदरा टोला थाना पकड़ी के पास गुरूवार को तीन अज्ञात लड़कों द्वारा मारा पीटा गया व सुखी नहर में डाल दिया गया । झाटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहूंच गयाी। और छात्रा को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिसे उसे जिला अस्पताल  में भर्ती कारया।  छात्रा की स्थिति सामान्य है । 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 31 अगसत को पीड़िता की साईकिल इसमें से एक लड़के के बाइक के साथ टकरा गयी थी। जिसपर दोनो में विवाद हुआ था। इसकी जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी थी लेकिन पुलिस को जानकारी नही दी गयी थी।  परिजनों तहरीर केे आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में ने तीनो बादमाशों को गिरफ्तार करने के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है। 

Tags