• Today: January 26, 2026

Ballia: आपत्तिजनक बयान पर एफआईआर की मांग

03 December, 2025
163

आपत्तिजनक बयान पर एफआईआर की मांग

बलिया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान को लेकर क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव ओंकार सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

पूर्व महासचिव ओंकार सिंह ने बुधवार को एडवोकेट रकेश पाण्डेय, राजीव रंजन पांडेय, अभिषेक सिंह, विजेंद्र, गणेशानंद, सभासद अमित दुबे के साथ कोतवाली पहुंचे और प्रार्थना पत्र में दिये। बताया कि एक जनसभा में उनके द्वारा पुरे बलिया जनपद वासियों को अंग्रेजो का दलाल कहा गया है। जबकि 1942 में ही बलिया जनपद वासियो ने अंग्रेजो से आंदोलन करते हुए बलिया को आजाद कराया था।  कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा आपत्ति जनक ब्यान देते हुए बलिया जनपद के लोगो के मान सम्मान पर गहरी ठेस पहुंचाते हुए घोर अपमानित किया गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। श्री सिंह  ने  कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

Tags