• Today: December 09, 2025

जीन्स-टॉप वाली लुटेरी ने प्रधानाध्यापिका के उड़ाए 50 हजार

08 September, 2025
257

टॉप और जीन्स पहनी लड़की ने प्रधानाध्यापिका के उड़ाए 50 हजार

गाजीपुर। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के हैण्ड बैग से उचक्कों ने पचास हजार रुपए नकद उड़ा लिया। प्रधानाध्यापिका के पुत्र ने कोतवाली थाने पर 6 सितम्बर को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

कम्पोजिट विद्यालय विग्रहपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन देवी के लड़के प्रभात कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी माँ तीन सितम्बर को  सहादतपुरा में स्थित एक श्रृंगार की दुकान पर गयी थी। दुकान से वह  कुछ सामान ले रही थी। तभी उनके बगल में टॉप जीन्स और पीठ पर पिट्ठू बैग लगाए एक लड़की मेरी माता से सट कर दुकान पर सामान देखने लगी। इसी बीच उस लड़की ने मेरी माता के हैण्ड बैग में रखा सफेद रंग का कपड़ा वाला झोला जिसमे पचास हजार रुपए नगद, बैक का चेक बुक जिसमें एक चेक पर पन्द्रह हजार रुपए भरा व हस्ताक्षर किया हुआ था। एमडीएम का चेक बुक, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड विद्यालय के कुछ कागजात। दुकान की रसीदे रखी हुयी थी  निकालकर अपने पास छिपा लिया। दुकानदार को पैसा देने के लिए अपने हैण्ड बैग में देखा तो सफेद झोला रुपये और सामानात सहित गायब था। इतने में ही लड़की दुकान से निकलकर एक ईरिक्शा रुकवाकर सारहू पुलिस चौकी के पास डिवाईडर से मुड़ कर आजमगढ़ तिराहे के तरफ निकल गई। जहां पर वह ई-रिक्शा से उतरकर रोडवेज बस पकड़कर आजमगढ़ की तरफ निकल गयी । यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुआ है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया है।


Tags