• Today: January 26, 2026

Ballia: शराब से भरी पिकअप को बादमाशों ने लूटा, पुलिस की सख्ती से बरामद

14 September, 2025
221

Ballia: शराब से भरी पिकअप को बादमाशों ने लूटा, पुलिस की सख्ती से बरामद

बैरिया (बलिया)। शराब के गोदाम से शराब शराब लादकर पिकअप लालगंज की तरफ जा रही थी । पिकअप  बैरिया-लालगंज मार्ग पर निमार्णाधीन ग्रीनफिल्ड-वे को पार कर गोविंदपुर के पास पहूंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को घेर लिया। बादमाशों ने हथियार के बल पर चालक और उस पर सवार मजदूरों को गाड़ी से नीचे उतारा और शराब से लदी पिकअप को लेकर फरार हो गयो। घटना की सूचना पिकअप चालक ने पुलिस को दिया तो पुलिस तुरन्त ही हरकत में आ गयी। पुलिस ने घेराबंदी देखकर लूटेरे पिकअप को दोकटी थाना क्षेत्र के भुवालछपरा गांव के पास छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने वाहन के साथ ही पिकअप पर लदी करीब 51 पेटी शराब को बरामद कर लिया। 

बैरिया पुलिस ने दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज में संचालित कम्पोजिट दुकान के अनुज्ञापी और इलाके के मधुबनी निवासी रविभूषण सिंह की तहरीर पर दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा निवासी अभि राठौर उर्फ चेपू, मनीष वर्मा और रोहित राठौर, चौबे के दलकी निवासी पप्पू चौबे, लच्छू टोला निवासी गुड्डु यादव व मनीष यादव, सूर्यभानपुर निवासी अमन तिवारी, अंकित यादव उर्फ बागी तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि करीब 5.23 लाख रुपये मूल्य की 92 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 11 पेटी बीयर पिकअप पर लादकर लालगंज दुकान पर चालक और दो मजदूर लेकर जा रहे थे। इस सम्बंध में सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी का कहना है कि लूटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश हो रही है।

Tags