• Today: January 26, 2026

Ballia: पक्की दीवार तोड़कर स्टेट बैंक में घुसे चोर, मौके पर पहुंचे एसपी

07 January, 2026
304

Ballia: पक्की दीवार तोड़कर स्टेट बैंक में घुसे चोर, मौके पर पहुंचे एसपी

बलिया । बांसडीह कस्बा में कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक बांसडीह शाखा में मंगलवार की देर रात चोरों ने पीछे की पक्की दीवार को तोड़कर,  जंगला का ग्रिल उखाड़कर तथा बैंक में अंदर से लगी प्लाई को तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। घटना की जानकारी सुबह दस बजे जब बैंककर्मी शाखा पर  पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंदर के कमरे की खिड़की पर लगा प्लाई उखड़ा हुआ है तथा सामान अस्त-व्यस्त है। बैंक में कैश लाकर व अन्य सामान सुरक्षित है । मौके पर पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह , एडिशनल एसपी दिनेश शुक्ल ने बैंक का निरीक्षण किया। बलिया से गयी फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन करने के साथ सीसीटीवी की जांच किया। सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों ने देखा कि बैंक खिड़की से बाहर एक स्टेनलेस स्टील का छोटा बक्सा बैंक की गली में खुला पड़ा है । बैंक का दीवार तोड़कर जंगला उखाड़ दिया गया है। बैंक की एक अलमारी भी चोरों ने तोड़ दिया था। कर्मचारियों ने  जानकारी  उन्होंने शाखा प्रबंधक दिनेश मौर्य को दी । दिनेश मौर्य ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  प्रवीण कुमार सिंह को दिया जिस पर उन्होंने तत्काल पहुंचकर मौका की जायजा लेते हुए अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ला  घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बारीकी से जांच किया। इस मौके पर दिनेश शुक्ला ने बताया कि दीवार तोड़कर ग्रिल उखाड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है कोई भी नगद या सामान का नुकसान नही हुआ है।  मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी की फुटेज निकले जा रहे हैं उसी के आधार पर आगे की कारवाई किया जाएगा ।  शीघ्र ही मामले का पर्दाफास कर दिया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने  भी बैंक परिसर का निरीक्षण किया तथा टूटे हुए दीवाल तथा जंगले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।  बैंक के मुख्य सुरक्षा प्रबंधक उपेंद्र सोनकर ने बताया कि बैंक घटना को गंभीरता से लिया है सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है ,आवश्यकता अनुसार और सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Tags