• Today: December 09, 2025

Ballia: पंचायत भवन पर चोरो की बुरी नजर, तीसरी आंख को किया गायब

29 July, 2025
232

Ballia: पंचायत भवन पर चोरो की बुरी नजर, तीसरी आंख को किया गायब

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिगरचा ग्राम सभा के पंचायत भवन पर किसी चोर की बुरी नजर पड़ चुकी है। एक सप्ताह में दो बार चोरी की कोशिश हुई। पहली बार मे पंचायत सहायक को दरवाजा की कुंडी टूटा हुआ मिला तो दूसरी बार मे पंचायत भवन के बाहर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा गायब था।

ग्राम सभा दिगरचा के पंचायत सहायक गौरव पाण्डेय ने रसड़ा थाने में प्रार्थना देकर पुलिस को बताया को बताया कि 22 जुलाई की सुबह साढ़े दस जब बजे पचायत भवन पहुंचा तो बाहर का कैमरा वहा नहीं दिखा। पिछले 4 दिन से गाँव का ट्रांसफार्मर जला है इसलिए कैमरा रिकॉर्ड नहीं कर रहा था इसी बात का फायदा उठा कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैमरा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र में गौरव ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी किसी ने दो बार दरवाजा तोड़ने की कोशिश की है जो की दरवाजा का कुण्डी टूटे हुए से पता चलता है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

Tags