• Today: January 26, 2026

लड़की भगाने वाले को बिहार से गिरफ्तार कर बलिया ले आयी पुलिस

19 December, 2025
257

लड़की भगाने वाले को बिहार से गिरफ्तार कर बलिया ले आयी पुलिस

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर बिहार प्रदेश लेकर भाग जाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस बिहार से गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिक लड़की के पिता ने पिछले दिनों कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कोई भगा ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता/अपहृता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गयी। इसी क्रम में उ0नि0 प्रशांत दुबे मय हमराह का0 घनश्याम यादव ने वांछित अभियुक्त शिवम कुमार  निवासी ग्राम वार्ड नं0 07 ग्राम शाहपुर थाना शिवहर जनपद शिवहर प्रांत बिहार की तलाश में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ से प्राप्त अनुमति देकर बिहार पहुंच गयी। कोतवाली पुलिस ने वांछित की गिरफ्तारी के लिये थाना शिवहर जनपद शिवहर प्रांत बिहार पर जाकर 18.12.2025 को  थाना शिवहर से प्राप्त पुलिस बल उ0नि0 उपेन्द्र सिंह व ग्राम प्रहरी के साथ प्रस्थान अभियुक्त शिवम कुमार के घर दबिश देकर हिरासत में लिया।पुलिस ने अपहृता को परिजनों को सौप दिया। शिवम कुमार को 19.12.2025 को न्यायालय भेजा गया । 

Tags