Ballia: मृतक शिक्षक के परिवार को शीघ्र मिलेगा 50 लाख की आर्थिक सहायता
बलिया। प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के सीयर ब्लाक के जीएमएएम इंटर कालेज (बिल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहाँ को करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है। इसके लिए रविवार की शाम टीएससीटी की जिला टीम ने उनके पिपरौली बड़ागांव स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी की। सोमवार से सीधे उनके बैंक खाते में प्रदेशभर से सदस्यों ने अंशदान करना शुरू कर दिया। यह प्रक्रिया 25 दिसम्बर तक चलेगी।
टीएससीटी के प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक मदद करती है। पिछले माह प्रदेश के बीस दिवंगत सदस्यों के परिवारों की सहायता की गई थी। प्रत्येक परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपए की धनराशि मिली थी। इस माह फिर से मदद की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 25 दिसम्बर तक चलेगी। बीस दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के पति, पत्नी या किसी परिजन के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश के कुल सदस्यों में से करीब 80 फीसदी (लगभग तीन लाख 25 हजार) सदस्य प्रत्येक दिवंगत परिवार को 15 रुपये 50 पैसे की मदद करेंगे। इस माह सहयोग के लिए जारी सूची में दिवंगत शाहनवाज अहमद की पत्नी का भी नाम शामिल है।
Tags
Related News
Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
