• Today: December 09, 2025

सब्जी बाजार में मारपीट, 16 पर मुकदमा, प्रधान सहित दो गिरफ्तार

01 December, 2025
12

बलिया। मांगलिक कार्य के लिये सब्जी खरीदने के लिये परिजनों व मित्रों के साथ बांसडीह थाना क्षेत्र के केवरा बाजार पहुंचे लोगों पर हुए मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने 16 नामजद सहित 10–15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बांसडीह थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी नीरज दुबे द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 29.11.25 को लगभग 8:30 बजे वह अपने घर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के लिए सब्जी खरीदने परिवार और मित्रों के साथ केवरा बाजार गए थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान संजीत यादव, उनके भाई संजय यादव, शिवानन्द यादव उर्फ खिचड़ी, अमित यादव, अतुल सिंह, सतीश सिंह उर्फ टुनजी, संजीव सिंह उर्फ डब्लू, मुलायम यादव, घनश्याम यादव, अशोक यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बुलेट सिंह, जिला यादव, विनोद यादव, अमूल यादव, लालजी यादव तथा 10–15 अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार, लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से सामूहिक हमला कर दिया। इस हमले में नीरज दुबे के भाई के सिर पर चाकू लगने से गंभीर चोट आई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0स0-282/25, धारा
191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/110 BNS
के तहत मुकदमा दर्ज किया।

प्रभारी निरीक्षक बांके बहादुर सिंह ने 30 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजीत यादव और अतुल कुमार सिंह को केवरा नहर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।