• Today: January 26, 2026

Ballia: घटना के 12वें दिन कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

08 October, 2024
679

घटना के 12वें दिन कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

बलिया। कोतवाली पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल को घटना के बारहवें दिन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया।

कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर नम्बरी बेयासी चौराहा से 22 सितम्बर को मोटर साइकिल ग्लैमर हीरो रजिस्ट्रेशन नं0 UP 60 Y 4360 देर सायं चोरी हो गयी। चोरी की लिखित शिकायत गाड़ी मालिक ने कोतवाली पुलिस से की।

शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी। घटना के 12वें दिन पुलिस को सफलता मिल गयी। मंगलवार को कोतवाली के उ0नि0 आदर्श श्रीवास्तव ने  हे0का0 आसिफ जमाल खान, का0धर्मेन्द्र यादव व  विजय यादव के सहयोग से सुन्दरम सिंह(19 साल) पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र सिंह निवासी गरीबा राय डेरा शिवपुर दीयर थाना कोतवाली को जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पीकेट के पास से  गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।

Tags