• Today: December 09, 2025

Ballia: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंचा, खुलकर हुआ लाठी डण्डे का प्रयोग

18 September, 2024
629

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंचा, खुलकर हुआ लाठी डण्डे का प्रयोग

बलिया। इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत  इस्टाग्राम पर ही गाली गलौज में बदल गया। विवाद यही नही रुका जब इसकी शिकायत लेकर युवक के पिता ने दूसरे युवक के घर पहुंचा तो उसको लाठी डंडे से पिट दिया गया।

गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सन्तोष कुमार राजभर पुत्र कैलाश राजभर ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसमे कहा है कि मेरे लड़के राजू के इस्टाग्राम पर निलेश पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर निवासी कोटवा थाना गड़वार द्वारा भद्दी भ‌द्दी गालिया लिखकर भेजा जा रहा था । इस सम्बन्ध में बातचीत करने मंगलवार को हरिश्चन्द्र राजभर के घर गया। जब इस्टाग्राम पर गाली देने के बारे मे पूँछा तो निलेश राजभर, विमलेश राजभर, अभिषेख राजभर पुत्रगण हरिश्चन्द्र राजभर नाराज होकर उम्र हो गये। गाली देते हुए लात घुसो लाठी डण्डे से मारने लगे। शोर शराबा सुनकर  मेरा लड़का राजू राजभर बिच-बचाव करने आया तो उसको भी मारा पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।

Tags