• Today: December 09, 2025

बलिया में दवा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली

21 May, 2025
1127

बलिया में दवा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली

बलिया ।  कोतवाली बलिया शहर के ओकडेनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में  अज्ञात बदमाशों ने दवा कारोबारी 64 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता को गोली मारी दिया।  वार्ड नंबर 20 कासिम बाजार निवासी अरूण  को कमर के पास  गोली लगी है । परिजन  जिला अस्पताल ले गये  जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags