• Today: January 26, 2026

PET परीक्षा: साल्वर गिरोह का सरगना निकाला बलिया में तैनात मेडिकल आफिसर

09 September, 2025
522

PET परीक्षा: साल्वर गिरोह का सरगना निकाला बलिया में तैनात मेडिकल आफिसर

लखनऊ/बलिया।  पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के सरगना बांसडीह सीएचसी में तैनात डॉ. अमित गुप्ता समेत तीन को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमित गुप्ता बलिया के बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में  मेडिकल अफसर के पद पर तैनात है।

पूछताछ में पता चला कि वह पांच साल से सॉल्वर गिरोह चला रहा थे । लखनऊ के गौतमपल्ली, विकासनगर और इंदिरानगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर दो सॉल्वरों को बैठाया था। उसने अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये और सॉल्वरों को 25 हजार देता था।

लखनऊ के पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार डॉ. अमित गुप्ता मऊ जनपद के घोसी इलाके के सोनाडीह गांव का रहने वाला है। वहीं, गिरफ्तार सॉल्वरों में बिहार के शेखपुरा कसार के ससवहान का रवीश कुमार और जमुई जिले के खैरा अमारी का विकास कुमार है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो कूटरचित प्रवेशपत्र, मूल ओएमआर की कार्बन कापी और एक कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

Tags