• Today: January 26, 2026

Ballia: मारपीट व बलवा फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

09 September, 2024
438

मारपीट व बलवा फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस ने मारपीट व बलवा फैलाने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तात किया है।

स्थानीय थाना निवासी सूर्यभूषण पाण्डेय स्व0 सुदामा पाण्डेय में पुलिस को प्रार्थाना पत्र देकर पुलिस को बताया कि मेरा नाती विशाल पाण्डेय उर्फ अभप पुत्र राकेश पाण्डेय उर्फ सोनू दिनांक 07/09/2024 की सायं 4 बजे न्यू मार्केट कस्बा सिकन्दरपुर स्थित जीम में जीम करने गया था । सायं करीब 5 बजे जीम से बाहर निकला तो पहले से घात लगाकर गोल बन्द हमलावर बैंकांक माल के आस-पास से आकर मेरे नाती के ऊपर जानलेवा हमला कर दिये।  जिससे मेरे नाती को गंभीर चोट आयी व सिर फट गया जिसके कारण से मेरा नाती मरणासन्न अवस्था में बेहोश होकर गिर गया। हमलावर मरणासन्न स्थिति में देखकर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । तहरीर के आधार पर पुलिस ने  मु0अ0सं0 248/24 धारा 191(2), 191(3), 190,110,118(1),351(2), BNS व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मुखबीर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी हिमांशु यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी नेमा का टोला थाना सिकन्दरपुर व शैलेश यादव पुत्र घुरा यादव निवासी लिलकर सिवानपर थाना सिकन्दरपुर को नगरा मोड़ स्थित पान की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।

Tags