• Today: December 09, 2025

Ballia: किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

30 August, 2024
738

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

बलिया। चितबड़ागांव थाने की पुलिस ने 16 साल की एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ गलत करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की किशोरी के पिता ने 27.08.2024 को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि मेरी पुत्री को मेरे ही गाँव के मुकेश राजभर पुत्र शामा राजभर बहलाकर फुसलाकर भगा ले गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मु0अ0सं0- 138/24 धारा-87,137(2) व 16/17 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

 लड़की के वापस आ जाने के बाद उसने लड़की को थाने ले जाकर उसके वापस आ जाने की सूचना दी और बताया कि उसके साथ गलत किया है।

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी मुकेश राजभर (19 साल) पुत्र सामा राजभर को 

धर्मापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया

Tags