• Today: January 26, 2026

Ballia : गैस गोदाम से 20 भरा हुआ गैस सिलेण्डर चोरी

13 September, 2025
226

Ballia : गैस गोदाम से 20 भरा हुआ गैस सिलेण्डर चोरी

चितबड़गांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरेई में स्थित भारत गैस के गोदाम से 20 गैस सिलेण्डर भरा चोरी हो गया। घटना की सूचना लिखित रूप से गैस मालिक के लड़के ने पुलिस को दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है।

थाना क्षेत्र के महरेई निवासी अभय राय ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया मेरे पिता संजय राय के नाम भारत गैस गोडाउन है महरेई में स्थित है। 11/12 सितम्बर की रात मे पिकअप  यूपी620एटी 1390 मे शाम को भरा 64 सिलिण्डर लोड किया गया था। जिसमे से रात करीब 1 बजे के बाद अज्ञात चोरों द्वारा 20 भरा सिलिण्डर चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Tags