• Today: January 26, 2026

Ballia: शिवमंदिर से चांदी का परत लगा शिवलिंग चोरी, मौके पर पहुंचे एसपी

05 January, 2026
243

Ballia: शिवमंदिर से चांदी का परत लगा शिवलिंग चोरी, मौके पर पहुंचे एसपी

बलिया। सुखपुरा कस्बा गांव के बाहर स्थित बुढ़वा शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने 4 जनवरी की रात में  शिवलिंग जिसमे चांदी का परत लगा हुआ था को चोरो ने चुरा लिया। घटना की जानकारी 5 जनवरी की सुबह हुई जब मंदिर के पुजारी मंदिर पर पहुंचे। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई मौके पर भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुँच गये और घटना के सम्बंध में जानकारी ली।

बताया जाता है कि रोज की तरह मंदिर के पुजारी 4 जनवरी की देर शाम मंदिर को बंद करके चले गये। सुबह में मंदिर की साफ सफाई व पूजा करने करने पहुंचे तो चांदी परत लगा हुआ शिवलिंग गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही सुखपुरा थाने की पुलिस व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच बगये और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Tags