• Today: January 26, 2026

Ballia: काल बनकर बाइक से टकराई नीलगाय, युवक की मौत

26 August, 2025
282

Ballia: काल बनकर बाइक से टकराई नीलगाय, युवक की मौत

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप एक नीलगाय चलती हुई बाइक से टकरा गई जिससे एक युवक की मौत हो गई।

 मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी कमलेश यादव सोमवार की देर रात बांसडीह  से अपने घर बाइक से जा रहा था। वे अभी नारायणपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक  नीलगाय दौड़ते हुए कमलेश की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से बाइक मौके पर ही गिर गयी जिससे बाइक सवार कमलेश गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने घायल को सीएचसी बांसडीह ले गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कमलेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पर  माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


Tags