• Today: December 09, 2025

Ballia: पहले मारा-पीटा फिर जलाया, दो गिरफ्तार

07 December, 2025
224

Ballia: पहले मारा-पीटा फिर जलाया, दो गिरफ्तार

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के विहरा मठिया में 10 सितंबर को एक युवक को बुरी तरह से मारने पीटने और उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने 7 दिसंबर (रविवार) को गिरफ्तार कर लिया।

थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी रामप्रवेश यादव ने 12 सितंबर को सिकंदरपुर थाने पर दिये शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि  उसके पुत्र के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट व किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है । इस सम्बंध में थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 282/25 धारा 115(2),118(2),110 B.N.S. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।   उ0नि0 नीरज यादव ने कि मुखबीर  की सूचना पर वांछित डूहा बिहार निवासी पंकज सिंह उर्फ राहुल सिंह व अभिषेक सिंह  को 7 दिसम्बर (रविवार) को गिरफ्तार कर लिया।


Tags