• Today: January 26, 2026

Ballia: फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

12 February, 2025
567

Ballia: फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

बलिया। बिहार के फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हुन्डई कार सेअवैध शराब की तस्करी करने वाले दो शराब तस्करों को दुबहड़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से साठ हजार रुपये के कीमत की 85 लीटर शराब बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 कालीशंकर तिवारी के साथ अभिषेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह सा0 बीबीगंज, चन्दन कुमार पुत्र मुकेश सिंह सा0 कारीसाथ थाना उदवन्त नगर जिला आरा बिहार को एक  फर्जी BR02K4993 नम्बर प्लेट लगी हुयी हुण्डई कार आई-10 के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास बुधवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार के डिग्गी को मोडिफाइड करके बनाये गये चैम्बर बाक्स, गाड़ी की बाडी व गाड़ी के बैंकलाइट से 410 नग पाऊँच  8PM फ्रूटी प्रत्येक 180 ML  व 15 बोतल Royal Stag Super10R Whisky प्रत्येक 750 ML अंग्रेजी अवैध शराब कुल मात्रा करीब 85 लीटर बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग साठ हजार रुपए है।

Tags