• Today: December 09, 2025

Ballia: कच्ची शराब को अधिक नशीली बनाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश , एक गिरफ्तार

02 September, 2024
452

कच्ची शराब को अधिक नशीली बनाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश , एक गिरफ्तार

बलिया । मनियर थाने की पुलिस सोमवार कच्ची शराब में  नशे की तिव्रता बढ़ाने के लिये उसे अधिक नशीली बनाने का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

 उ0नि0 मनीष कुमार को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति टुकड़ा न02 से बहेरापार पुल की तरफ  पड़ने वाले आईटीआई के बगल मे कच्ची शराब मे उसकी तीव्रता बढाने व उसे अधिक नशीली बनाने के लिए नौसादर फिटकरी यूरिया व नमक मिला रहा है । मुखबीर की सूचना पर पुलिस तुरन्त दबिश देकर अभियुक्त रामायण पुत्र हीराराम निवासी रिगवन थाना मनियर को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पिपिया में कुल 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित अवैध देशी शराब, नौसादर, फिटकरी, यूरिया, नमक बरामद किया। 

Tags