• Today: January 26, 2026

Ballia: महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़

26 November, 2025
369

Ballia: महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़

बलिया। सुनसान स्थान एक महिला को अकेली पाकर मारपीट कर घायल करने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले बदमाश के साथ सुखपुरा पुलिस की 26 नवम्बर की सुबह मुठभेड़ हों गयी। इसमे बदमाश के पैर में गोली जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्त्काल हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

सुखपुरा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी ग्राम नगरी पंचायत भवन के पास हो सकता है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की । अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया । जवाबी कार्यवाही में बदमाश राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा निवासी ग्राम मिढ्ढा थाना फेफना के बायें पैर में गोली लगी। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश ने 25.11.2025 को समय करीब रात्रि 09.00 बजे ग्राम भरतपुरा में एक महिला को सूनसान स्थान पर अकेले पाकर उसे घायल करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 273/2025 धारा 64(1), 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत है । घायल बदमाश के बदमाश के कब्जे से 01  तमंचा नाजायज .315 बोर , 01  खोखा कारतूस  01  जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ हैं ।

Tags