• Today: January 26, 2026

Ballia: पुलिस ने बरामद किया चोरी का मोबाइल, एक गिरफ्तार

20 August, 2024
341

पुलिस ने बरामद किया चोरी का मोबाइल, एक गिरफ्तार

बलिया । सहतवार थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया है।

सहतवार थाने में वादी लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराया था कि 30/31.07.2024 की रात मै अपने घर के वाहरी कमरे मे पढ़ रहा था। करीब रात्रि के करीब 11 बजे मे सो गया और दरवाजे मे कुंडी लगना भूल गया था। सुबह 5 बजे सो कर उठा तो देखा की मेरा मोबाइल रियलमी मी जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस इसके आधार पर मु0अ0स0 213/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल बरामद करश् जेल भेज दिया।

इसी क्रम में उ0नि0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव वांछित अभियुक्त रिशु गुप्ता पुत्र दीपक कुमार गुप्ता निवासी वार्ड़ नं0 9 कस्बा व थाना सहतवार जनपद बलिया हनुमान मंदिर कस्बा सहतवार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags